हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी: हरियाणा के लोग मुस्कान बेबी के ठुमको के दीवाने हैं जब वो स्टेज पर डांस करने आती हैं तो लोग झूम उठते हैं आज उन्होंने अपने दम पर पूरे हरियाणा में अपनी पहचान बनाई है और लोग उनका डांस देखना इतना पसंद करते हैं कि जब वह कहीं भी प्रोग्राम करती हैं तो वहां पर भारी भीड़ जमा हो जाती है।
मुस्कान बेबी के डांस वीडियो अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं हरियाणा के कई लोगों को तो इनका डांस वीडियो देखे बिना नींद भी नहीं आती है अभी अली में यूट्यूब पर मुस्कान बेबी का एक वीडियो जबर्दस्त वायरल हो रहा है इस वीडियो को देसी हरियाणवी चैनल ने अपलोड किया है और इस वीडियो में मुस्कान बेबी फिल्म चंद्रावली देखूंगी गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रही है।
इस वीडियो में मुस्कान बेबी ने भयंकर डांस किया है और लोग भी उनके साथ झूमते और नाचते दिखाई पड़ रहे हैं जिस गाने पर बेबी डांस कर रही है उसका नाम फिल्म चंद्रावली देखूंगी है इस गाने को रुचिका जांगिड़ और देव कुमार देवा ने गाया है इस वीडियो को अभी तक 40000 से भी ज्यादा लोगों ने यूट्यूब पर देखा है और लगातार इसके व्यूज बढ़ते जा रहे हैं।
मुस्कान अपने डांस के जरिए हरियाणा और राजस्थान जैसे प्रदेशों में अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकी हैं और आज वे किसी पहचान की मोहताज नहीं है आज उनका डांस देखने के लिए लाखों लोग हरदम तैयार रहते हैं और वह जब भी कोई स्टेज प्रोग्राम करती हैं हजारों की भीड़ उनके लिए तालियां बजाते देखने को मिलती है सपना चौधरी की तरह अब मुस्कान बेबी भी हरियाणा और राजस्थान में अपनी जबरदस्त पहचान बना रही है।
डिस्क्लेमर: इस वीडियो में जो हमने गाना लगाया है उसका स्वामित्व देसी हरियाणवी यूट्यूब चैनल के पास है और हमारा इस वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है।
- Hansi News: हांसी के युवक के खाते से ₹98,000 गायब, पुलिस में लिखवाई रिपोर्ट
- हरियाणा की गाय ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 24 घंटे में दिया 87 किलो से भी ज्यादा दूध, करनाल में मिला इनाम
- हरियाणा पहुंचकर ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य ने दी केंद्र सरकार को अंतिम चेतावनी, कहा गाय को 17 मार्च से पहले राष्ट्रमाता घोषित कीजिए
- Haryana Weather: हरियाणा में भारी बारिश के साथ गिरे ओले, 16 मार्च तक रहेगा मौसम खराब
- Bhiwani Loharu: लोहारू में जले लोगों के फ्रिज, इनवर्टर और टीवी, बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही