हरियाणा की मुस्कान बेबी ने स्टेज पर लगाए जबरदस्त ठुमके, ‘फिल्म चंद्रावली देखूंगी’ पर कूद-कूद कर किया डांस

हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी: हरियाणा के लोग मुस्कान बेबी के ठुमको के दीवाने हैं जब वो स्टेज पर डांस करने आती हैं तो लोग झूम उठते हैं आज उन्होंने अपने दम पर पूरे हरियाणा में अपनी पहचान बनाई है और लोग उनका डांस देखना इतना पसंद करते हैं कि जब वह कहीं भी प्रोग्राम करती हैं तो वहां पर भारी भीड़ जमा हो जाती है।

मुस्कान बेबी के डांस वीडियो अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं हरियाणा के कई लोगों को तो इनका डांस वीडियो देखे बिना नींद भी नहीं आती है अभी अली में यूट्यूब पर मुस्कान बेबी का एक वीडियो जबर्दस्त वायरल हो रहा है इस वीडियो को देसी हरियाणवी चैनल ने अपलोड किया है और इस वीडियो में मुस्कान बेबी फिल्म चंद्रावली देखूंगी गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रही है।

इस वीडियो में मुस्कान बेबी ने भयंकर डांस किया है और लोग भी उनके साथ झूमते और नाचते दिखाई पड़ रहे हैं जिस गाने पर बेबी डांस कर रही है उसका नाम फिल्म चंद्रावली देखूंगी है इस गाने को रुचिका जांगिड़ और देव कुमार देवा ने गाया है इस वीडियो को अभी तक 40000 से भी ज्यादा लोगों ने यूट्यूब पर देखा है और लगातार इसके व्यूज बढ़ते जा रहे हैं।

मुस्कान अपने डांस के जरिए हरियाणा और राजस्थान जैसे प्रदेशों में अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकी हैं और आज वे किसी पहचान की मोहताज नहीं है आज उनका डांस देखने के लिए लाखों लोग हरदम तैयार रहते हैं और वह जब भी कोई स्टेज प्रोग्राम करती हैं हजारों की भीड़ उनके लिए तालियां बजाते देखने को मिलती है सपना चौधरी की तरह अब मुस्कान बेबी भी हरियाणा और राजस्थान में अपनी जबरदस्त पहचान बना रही है।

डिस्क्लेमर: इस वीडियो में जो हमने गाना लगाया है उसका स्वामित्व देसी हरियाणवी यूट्यूब चैनल के पास है और हमारा इस वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है।

Leave a Comment