Haryana Weather: हरियाणा में भारी बारिश के साथ गिरे ओले, 16 मार्च तक रहेगा मौसम खराब

Haryana Weather Update: हरियाणा में बढ़ती गर्मी के कारण लोगों ने पंखे चलाने भी शुरू कर दिए है लेकिन इसी बीच मौसम में करवट बदली है और हरियाणा के चार जिलों में भारी बारिश और ओले देखने को मिले, मौसम विभाग ने बताया कि फरीदाबाद, नूंह, चरखी दादरी और रेवाड़ी में भारी बारिश और ओले देखने को मिले है जिससे गेहूं और सरसों की फसल को भी नुकसान पहुंचा है।

हरियाणा में मौसम विभाग का कहना है कि अभी के लिए 14 से 16 मार्च तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है और 16 मार्च के बाद हरियाणा प्रदेश तेज तूफानों का सामना कर सकता है खासकर की मौसम विभाग ने चेतावनी दी की राजस्थान से लगने वाले हरियाणा के इलाकों में 16 मार्च के बाद तेज हवाएं और तूफान देखने को मिल सकता है।

किसानों ने की पोर्टल खोलने की मांग

अभी के लिए किसानों का यह कहना है कि उन्हें हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए, रेवाड़ी के किसानों ने सरकार से दरख्वास्त लगाई है कि जल्द से जल्द सरकार रेवाड़ी के किसानों के लिए मुआवजे के पोर्टल को ओपन करें और जिन भी किसानों को बारिश या ओलो के कारण नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा दिया जाए साथ ही साथ पटवारी और तहसीलदार जल्द से जल्द किसानों को हुए नुकसानों का जायजा ले।

आपको बता दे कि गेहूं और सरसों उन फसलों में से हैं जिनमें ओलो के कारण सबसे अधिक नुकसान होता है, ऐसे में गेहूं और सरसों की फसल के समय यदि भारी बारिश या ओले पड़ते हैं तो इससे फसल को बहुत नुकसान होता है और किसानों को भारी आर्थिक मार का सामना करना पड़ता है।

Join WhatsApp Channel for Haryana News Updates – Click Here

Leave a Comment