Haryana: यदि 10 साल से जमीन पर कब्जा है तो सरकार देगी मालिकाना सर्टिफिकेट, मात्र ₹1 में बनेगी रजिस्ट्री

म्हारा हरियाणा: पिछले काफी साल से हरियाणा के गांव में लोग बिना कोकिसी मालिकाना दस्तावेज के रह रहे हैं उनके पास ना तो उनके घर की कोई रजिस्ट्री है और ना ही उनकी दुकान की ऐसे में सरकार लाल डोरे में आने वाली जमीन का मालिकआना सर्टिफिकेट दे रही है जिन भी लोगों के पास 10 साल के जमीन पर कब्जे के प्रमाण है उन्हें सरकार मात्र ₹1 में रजिस्ट्री बना कर देगी।

फरीदाबाद से इसकी शुरुआत की गई है फरीदाबाद नगर निगम गांव के लोगों को मालिकाना हक देने की बात कर रही है जिन भी फरीदाबाद के गांव वासियों के पास पिछले 10 साल के कब्जे के प्रमाण है उन्हें मार्च के महीने तक मालिकाना सर्टिफिकेट देने की उम्मीद दिखाई जा रही है और उनकी जमीन की रजिस्ट्री भी मात्र ₹1 में करवाई जाएगी।

प्रमाण के रूप में गांव वासियों को बिजली बिल, गैस कनेक्शन आदि दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे मालिकाना हक मिलने के बाद लोग आसानी से अपनी जमीन पर लोन ले पाएंगे और इसकी खरीद बेच कर पाएंगे हालांकि कई गांव के लोग इसे बहुत परेशान भी हैं क्योंकि जैसे ही उन्हें मालिकाना हक मिलेगा उसके बाद उन्हें होम टैक्स देना पड़ेगा।

हालांकि सरकार का कहना है कि जिस भी व्यक्ति की जमीन 100 गज से कम होगी उनसे होम टैक्स नहीं लिया जाएगा वहीं पर 100 गज से ज्यादा जमीन होने पर गज के हिसाब से होम टैक्स देना पड़ेगा।

धीरे-धीरे करके इस योजना को पूरे हरियाणा में लागू किया जाएगा तो अन्य गांव के लोग परेशान में हूं उन्हें भी जल्द ही सरकार के द्वारा मालिकाना सर्टिफिकेट जारी कर कर दिया जाएगा जिससे वह भी अपनी जमीन पर लोन इत्यादि ले सकेंगे और अपनी जमीन की खरीद बेच कर सकेंगे।

Leave a Comment