Haryana Rohtak Jobs: हरियाणा के रोहतक कोर्ट में निकली चपरासी और प्रोसेस सर्वर की भर्ती, 8वीं व 10वीं पास करें आवेदन

हरियाणा रोहतक कोर्ट भर्ती: हरियाणा के डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट रोहतक के द्वारा चपरासी और प्रोसेस सर्वर की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है हरियाणा के 8वीं व 10वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम से मांगे गए हैं और इच्छुक उम्मीदवार भारतीय डाक के माध्यम से अपना आवेदन पत्र भेज सकते है।

हरियाणा रोहतक कोर्ट चपरासी और प्रोसेस सर्वर भर्ती

इस भर्ती के आवेदन की अंतिम तारीख 3 मार्च 2025 रखी गई है इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन पत्र 3 मार्च से पहले भेजना होगा, कुल 19 पदों को भरने के लिए यह भर्ती करवाई जा रही है और चयनित उम्मीदवारों को 16,900 से 53,500 रूपये के बीच की सैलरी दी जाएगी।

यदि आप प्रोसेस सर्वर की नौकरी पाना चाहते हैं तो आपका दसवीं पास होना आवश्यक है और दसवीं में हिंदी या पंजाबी में से एक सब्जेक्ट होना चाहिए।

वहीं पर यदि आप चपरासी की नौकरी पाना चाहते हैं तो आपका आठवीं पास होना आवश्यक है।

उम्मीदवार इस भर्ती के लिए बिना पैसे का भुगतान किया आवेदन कर सकते हैं और 18 से 42 वर्ष की आयु के बीच के सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों का पर्सनल इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा और इंटरव्यू की डेट आपको जल्द ही मिल जाएगी।

भर्ती की वेकेंसी डीटेल्स

प्रोसेस सर्वर: Gen – 02, PWD LV – 01

चपरासी: Gen – 04, EWS – 02, SC DSC – 02, SC OSC – 01, BCB – 01, BCB – 02, PwBD (Lower Limb) – 01, ESP (Gen) – 01, ESM (Gen) – 02

आवेदन कैसे करें

सबसे पहले आपको रोहतक कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है और उसका एक प्रिंटआउट निकाल लेना।

प्रिंटआउट निकालना के बाद उसमें मांगी की जानकारी को ध्यान से भरे और दस्तावेज अटैच करें।

ऊपर दिया गया कार्य पूरा करने के बाद फॉर्म को एक लिफाफे में डालकर नीचे दिए गए पते पर डाक के माध्यम से भेजें – O/o Distt & Sessions Judge, Distt & Sessions Court, Rohtak, 124001 (Haryana).

Leave a Comment