बच्चों को स्कूल से छुट्टी करना बहुत पसंद है ऐसे मेरे बेसब्री से जानना चाहते हैं कि किस दिन उनके स्कूल की छुट्टी होने वाली है अब फरवरी का महीना जा रहा है और मार्च का महीना शुरू होने वाला है और बच्चे यह जानना चाहते हैं कि मार्च में कितने दिन उनके स्कूल बंद रहेंगे वैसे तो मार्च में परीक्षाएं होती हैं और ज्यादातर परीक्षाओं के बीच में छुट्टियां भी मिलती हैं लेकिन फिर भी आज हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन से दिन है जिस दिन तो छुट्टी रहेगी ही रहेगी।
वैसे तो देश-विदेश में हर महीने कुछ सरकारी छुट्टियां होती नहीं है लेकिन भारत में यह छुट्टियां राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं आईए जानते हैं कि मार्च के महीने में हरियाणा में बच्चों को कितनी छुट्टियां मिलने वाली है।
हरियाणा में मार्च महीने में स्कूलों की छुट्टियां
हरियाणा में मार्च महीने में 8 दिन स्कूलों की छुट्टियां रहने वाली है वे 8 तारीखें कौन सी है आईए जानते हैं:
- 2 मार्च (रविवार)
- 8 मार्च (दूसरा शनिवार)
- 9 मार्च (रविवार)
- 14 मार्च (होली)
- 16 मार्च (रविवार)
- 23 मार्च (शहीदी दिवस)
- 30 मार्च (रविवार)
- 31 मार्च (ईद उल फितर)
हरियाणा में मार्च के महीने में बच्चों के 8 दिन स्कूल बंद रहेंगे किस-किस दिन स्कूल बंद रहेंगे वह तारीख हमने ऊपर बता दिए यह कैलेंडर केवल हरियाणा के लिए मान्य है अन्य राज्यों में मिलने वाली छुट्टियां भिन्न हो सकती है।
वैसे मार्च के महीने में हरियाणा के ज्यादातर स्कूलों में बच्चों की परीक्षाएं होती हैं तो जो उनके बीच में उनको छुट्टियां मिलेगी वह तो छुट्टियां है ही साथ में यह आठ दिन भी बच्चों को स्कूल से छुट्टियां मिलेंगी।
- Hansi News: हांसी के युवक के खाते से ₹98,000 गायब, पुलिस में लिखवाई रिपोर्ट
- हरियाणा की गाय ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 24 घंटे में दिया 87 किलो से भी ज्यादा दूध, करनाल में मिला इनाम
- हरियाणा पहुंचकर ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य ने दी केंद्र सरकार को अंतिम चेतावनी, कहा गाय को 17 मार्च से पहले राष्ट्रमाता घोषित कीजिए
- Haryana Weather: हरियाणा में भारी बारिश के साथ गिरे ओले, 16 मार्च तक रहेगा मौसम खराब
- Bhiwani Loharu: लोहारू में जले लोगों के फ्रिज, इनवर्टर और टीवी, बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही