Haryana: हरयाणा प्रदेश में बनेंगे तीन नए हाईवे जमीनों के रेट में होगा उछाल

हरियाणा में तीन राष्ट्रीय राजमार्गों को केंद्र सरकार के द्वारा मंजूरी दे दी गई है भारतमाला परियोजना के तहत इन हाईवेज का काम किया जाएगा जिससे जीटी रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और संयोजकता यानी कंडक्टिविटी में भी काफी सुधार देखने को मिलेगा। केंद्र सरकार ने जिन तीन हाईवेज को मंजूरी दी है उनके नाम है पानीपत से डबवाली हाईवे, हिसार से रेवाड़ी हाईवे, और अंबाला से दिल्ली हाईवे।

दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर होगा आसान

केंद्र सरकार ने जिस अंबाला-दिल्ली हाईवे को मंजूरी दी है उसे यमुना नदी के किनारे पर बनाया जाएगा जिससे दिल्ली से चंडीगढ़ की यात्रा में 2 घंटे तक का समय बचेगा जिससे यात्री बहुत ही आसानी से दिल्ली से चंडीगढ़ बहुत ही कम समय में यात्रा कर पाएंगे। इस हाइवे को बनाने का फैसला बहुत ही सफल साबित होने वाला है क्योंकि इससे दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर तक की यात्रा सुगम होने वाली है।

पानीपत से चौटाला गांव तक बनेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

पानीपत से चौटाला गांव तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है जिससे उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के बीच यात्रा ओर भी आसान बनेगी। जो कि भारत के सड़क मार्ग को नई ऊंचाइयां प्रदान करने वाला है।

विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है

आपको बता दे कि केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद इन हाईवे की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है यह रिपोर्ट NHAI (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के द्वारा तैयार की जाती है जिसका काम अब शुरू हो गया है।

राजमार्गों के निर्माण से हरियाणा को होगा बड़ा फायदा

इन राजमार्गों के निर्माण से हरियाणा प्रदेश के उद्योग, बिजनेस, यातायात को बड़ा फायदा पहुंचाने वाला है ट्रांसपोर्ट के खर्चे में कमी आएगी जिससे उद्योग और बिजनेस को फायदा मिलेगा और जीटी रोड के ट्रैफिक पर भी काबू पाया जा सकेगा।

Leave a Comment