हरियाणवी कलाकार गुलजार छानीवाला: गुलजार छानी वाले का नया गाना ‘Warning’ आ गया भाइयों जिसने यूट्यूब पर कमाल मचा दिया है हरियाणवी टी-सीरीज यूट्यूब चैनल पर इस गाने को लांच किया गया है और अभी तक इस गाने पर 4 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं लोगों को यह गाना बहुत ही पसंद आ रहा है और लगातार इस गाने की शॉर्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है।
गुलजार छानीवाला आज हरियाणा के सबसे प्रसिद्ध सिंगर्स में से एक है आज हरियाणा का बच्चा-बच्चा गुलजार छानीवाला का दीवाना है गुलजार छानीवाला पिछले काफी समय से अपने नए-नए गाने लॉन्च करते रहते हैं और उनके कुछ गानों ने तो केवल हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में बवाल मचाया है।
गुलजार छानी वाले का अब तक का सबसे प्रसिद्ध गाना जुग जुग जीवे है जिसको अभी तक यूट्यूब पर 65 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने सुना है गुलजार छानीवाला ने अपने हरियाणवी करियर की शुरुआत फाड़-फाड़ गाने से की थी जिसको दर्शकों ने बहुत ही पसंद किया था और इसके बाद उनका दूसरा गाना फिल्टर शॉट पहला ऐसा गाना था जो उनका बहुत वायरल हुआ और लोगों ने उसे बहुत पसंद किया।
1 महीने पहले ही गुलजार छानीवाला ने अपने खुद के यूट्यूब चैनल पर राक्षस नाम से गाने को लांच किया था जिसे भी दर्शकों ने बहुत प्यार दिखाया और अभी तक इस गाने के एक करोड़ 30 लाख से भी ज्यादा लोग सुन चुके हैं और गाने पर 2 लाख से भी ज्यादा लाइक है।
गुलजार छानीवाला का जन्म हरियाणा की भिवानी जिले में हुआ था और उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था हालांकि उन्होंने अपना पहला गाना पंजाबी भाषा में गया था जो कि इतना चला नहीं और बाद में उन्होंने हरियाणवी इंडस्ट्री में पैर रखा इसके बाद उन्होंने मुड़के नहीं देखा और हरियाणवी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक गाने दिए, आज गुलजार छानीवाला हरियाणा में कोई पहचान की मोहताज नहीं है और हरियाणा की गली-गली में बच्चे आपको गुलजार छानीवाला के गाने गाते दिख जाएंगे।
- Hansi News: हांसी के युवक के खाते से ₹98,000 गायब, पुलिस में लिखवाई रिपोर्ट
- हरियाणा की गाय ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 24 घंटे में दिया 87 किलो से भी ज्यादा दूध, करनाल में मिला इनाम
- हरियाणा पहुंचकर ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य ने दी केंद्र सरकार को अंतिम चेतावनी, कहा गाय को 17 मार्च से पहले राष्ट्रमाता घोषित कीजिए
- Haryana Weather: हरियाणा में भारी बारिश के साथ गिरे ओले, 16 मार्च तक रहेगा मौसम खराब
- Bhiwani Loharu: लोहारू में जले लोगों के फ्रिज, इनवर्टर और टीवी, बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही