Hansi News: हांसी जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है किसी आरोपी ने एक व्यक्ति के खाते से चार बार पैसे निकाले है, निकाली गई कुल राशि ₹98,554 बताई जा रही है दरअसल हांसी के आदर्श नगर में रहने वाले रामनाथ ने एक धोखाधड़ी का मामला पुलिस में दर्ज करवाया है।
रामनाथ ने बताया कि उनके खाते से चार बार किसी धोखेबाज ने पैसे उड़ाए हैं उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की की उन्होंने किसी भी प्रकार के लिंक पर क्लिक नहीं किया और ना ही उन्हें कोई धोखाधड़ी की कॉल आई थी।
जानकारी के अनुसार आरोपी ने पहली बारी में ₹18107, दूसरी बारी में ₹75098, तीसरी बारी में ₹5000 और चौथी बारी में ₹349 उड़ाएं है।
18 मार्च को हांसी साइबर थाने में हुई रिपोर्ट दर्ज
रामनाथ बताया कि धोखाधड़ी होते ही उसने 27 फरवरी को हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई थी, इसके बाद उन्होंने 18 मार्च को हांसी के साइबर थाने में हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की, पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और अब वे आरोपी की तलाश में जुट गए है, जैसे ही आरोपियों का पता लगता है उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
- Hansi News: हांसी के युवक के खाते से ₹98,000 गायब, पुलिस में लिखवाई रिपोर्ट
- हरियाणा की गाय ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 24 घंटे में दिया 87 किलो से भी ज्यादा दूध, करनाल में मिला इनाम
- हरियाणा पहुंचकर ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य ने दी केंद्र सरकार को अंतिम चेतावनी, कहा गाय को 17 मार्च से पहले राष्ट्रमाता घोषित कीजिए
- Haryana Weather: हरियाणा में भारी बारिश के साथ गिरे ओले, 16 मार्च तक रहेगा मौसम खराब
- Bhiwani Loharu: लोहारू में जले लोगों के फ्रिज, इनवर्टर और टीवी, बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही