Bhiwani: भिवानी में हुडडा पार्क के पास मिलते हैं सबसे स्वादिष्ट मोमोज, ₹50 प्लेट

भिवानी फूड: भिवानी में हुडडा पार्क बहुत ही प्रसिद्ध जगह है यहां पर बच्चे बड़े सभी घूमने आते हैं हुडा पार्क के पास ही भिवानी की सबसे बड़ी फास्ट फूड स्टोल लगती है यहां पर आपको सभी प्रकार का फास्ट फूड मिल जाएगा आजकल बच्चों को मोमोज खाना बहुत पसंद है आपको बता दे की भिवानी में सबसे स्वादिष्ट मोमोज भी आपको हुडडा पार्क के पास ही मिलते हैं यहां पर एक हिमालय स्पाइसी नाम से स्टोल लगती है जिस पर आपको बहुत ही स्वादिष्ट मोमोज खाने को मिलते हैं हमने भी इस स्टॉल पर कई बार मोमोज खाए हैं और हमें तो काफी स्वादिष्ट लगे।

आपको बता दे की स्टॉल पर मोमोज की प्लेट का रेट भी ज्यादा नहीं है यहां पर आपको मात्र ₹50 में मोमोज की फुल प्लेट मिल जाएगी और सबसे बढ़िया बात तो यह है कि यह आपको मोमोज के साथ तीन-चार चटनिया देते हैं जिससे इसका स्वाद और भी स्वादिष्ट बन जाता है।

पास में ही है स्वादिष्ट मक्का भंडार

यदि आप फ्राई मक्का खाने के शौकीन हैं तो आपको हुड्डा पार्क के पास ही मक्का की स्टाल भी मिल जाएगी, इस मक्का स्टॉल का नाम नरूला मक्का पैलेस है यहां पर आप मात्र ₹30 में स्वादिष्ट फ्राई मक्का खा सकते है नरूला जी की मक्का भिवानी में बहुत ही प्रसिद्ध है दूर-दूर से लोग इस मक्का को खाने आते हैं और यदि आप भी हुडडा पार्क में घूमने का मन बना रहे हैं तो आप भी इसका स्वाद चख सकते हैं।

भिवानी का सबसे सस्ता मसाला डोसा भी मिलता है यहीं पर

यदि आपको साउथ इंडियन फूड पसंद है और साउथ इंडियन मसाला डोसा के फैन है तो आपको बता दे की भिवानी में सबसे सस्ता मसाला डोसा भी आपको हुडा पार्क के पास ही मिलता है यहां पर आपको मात्र ₹50 में मसाला डोसा मिल जाएगा और ऐसा नहीं है कि यह सोचता है तो स्वाद नहीं है यहां पर आपको बिल्कुल स्वादिष्ट मसाला डोसा मिलता है, जिस स्टॉल पर आपको यह मसाला डोसा मिलता है उसका नाम है चेन्नई डोसा प्वाइंट यदि आप कभी हुड्डा पार्क में घूमने जाते हैं तो आप इस मसाला डोसे का स्वाद लेकर देख सकते हैं।

हुडडा पार्क के पास है मुंबई का वड़ा पाव

क्या आपको पता है भिवानी की एकलौती जगह जहां पर आपको वडा पाव मिलता है वह भी हुडडा पार्क ही है यदि आप वडा पाव खाने की शौकीन है और स्पेशली मुंबई स्टाइल वडा पाव खाना चाहते हैं तो यह भी आपको हुडडा पार्क के पास ही मिल जाएगा, हुडडा पार्क के पास ही फेमस स्टॉल है।

Leave a Comment