Bhiwani: रोहतक गेट के कृष्ण और नया बाजार के नितिन गिरफ्तार, हेरोइन का है मामला

भिवानी: भिवानी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कोई व्यक्ति रोहतक से भिवानी सिटी स्टेशन पर हेरोइन लेकर आने वाला है यह संदेश प्राप्त होते ही भिवानी सिविल लाइन थाने की पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी और मुख्य आरोपी कृष्ण को हेरोइन के साथ धर-दबोचा।

दो व्यक्तियों की हुई है गिरफ्तारी

जानकारी के मुताबिक कृष्ण रोहतक जिले के रहने वाले है लेकिन अभी के लिए वे भिवानी के रोहतक गेट पर रह रहे थे, भिवानी पुलिस को कृष्ण के पास से 7.1 ग्राम हेरोइन प्राप्त हुई है पूछताछ में कृष्ण पुलिस को बताया कि उसने इसे रोहतक से खरीदा था और भिवानी में बेचने की योजना थी।

कोर्ट ने भेजा आरोपियों को जिला कारागार

एनडीपीएस एक्ट के तहत कृष्ण और उसके नया बाजार में रहने वाले साथी नितिन को गिरफ्तार किया गया है, भिवानी पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया और आरोपी कृष्ण को एक दिन की रिमांड पर भी लिया गया इसके बाद भिवानी पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों को जिला कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद जज ने उन्हें जिले की जेल में भेज दिया है।

Join WhatsApp Channel for Haryana News Updates – Click Here

Leave a Comment