Bhiwani News: गांव दिनोद के एक परिवार के घर से डेढ़ किलो चांदी व सोने के आभूषण हुए चोरी

भिवानी खबर: भिवानी के गांव दिनोद में चोरों ने एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया है चोरों ने घर की अलमारी से 80 हजार रूपये नगद और लगभग डेढ़ किलो सोने व चांदी के आभूषण चुरा लिए दरअसल घर के मालिक जयप्रकाश और उनका परिवार पंचकूला में रहता है और उनके माता-पिता गांव दिनोद में रहते हैं 19 फरवरी को उनके माता-पिता दिनोद के घर पर ताला लगाकर उनसे मिलने पंचकूला आ गए थे और जयप्रकाश और उनके माता-पिता 3 मार्च को अपने दिनोद के निवास पर पहुंचे।

गांव पहुंचकर उन्होंने देखा कि उनके घर का दरवाजा खुला हुआ है और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है जब उन्होंने अलमारी में देखा तो उनके रखे हुए 80 हजार रूपये नगद और लगभग डेढ़ किलो सोने और चांदी के आभूषण गायब थे, चोरों ने सारे आभूषण चुरा लिए जिसमें तीन जोड़ी चांदी के पाजेब, 10 से 12 चांदी के सिक्के, चांदी की तागड़ी, सोने का मंगलसूत्र, सोने की नाक की बाली और सोने की अंगूठी आदि शामिल है।

परिवार ने चोरी की सूचना भिवानी सदर थाने को दी, सदर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड को बुलाकर चोरी की जगह की जांच की गई हालांकि पुलिस को अभी तक चोरों के खिलाफ कोई सुराग नहीं मिला है और पुलिस अपना काम कर रही है।

भिवानी में बढ़ती जा रही है चोरी की घटना

भिवानी में पिछले काफी समय से चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है चोर ज्यादातर उन घरों को निशाना बनाते हैं जो काफी दिन से बंद है और रातों-रात घर की कीमती चीज ले उड़ते हैं, भिवानी अब आए दिन ऐसी घटनाएं देख रहा है और अब तो भिवानी की जनता बाहर जाने से भी कतराने लगी है ऐसे में अब पुलिस प्रशासन को सख्ती बरतने की आवश्यकता है ताकि भिवानी में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर काबू पाया जा सके और आम जनता को यह विश्वास दिलाया जा सके कि वह सुरक्षित है।

Leave a Comment