नगर देवता बाबा लोहड़वीर: नगर देवता बाबा लोहड़ वीर जी की जय हो, आज 28 फरवरी को बाबा लोहड़ वीर जी का रात्रि 9:00 बजे से कीर्तन है और कल 1 मार्च को सुबह 9:15 पर हवन किया जाएगा और 12:00 बजे से बाबा का विशाल भंडारा शुरू होगा।
1 मार्च को हरियाणवी कलाकार करेंगे रागिनी प्रोग्राम
1 मार्च को ही हरियाणवी कलाकारों के द्वारा बाबा लोहड़ वीर मंदिर में रागिनी प्रोग्राम किया जाएगा और अपनी कला का प्रदर्शन दिखाया जाएगा।
पूरी भिवानी आएगी बाबा के हवन और भंडारे में
1 मार्च को पूरी भिवानी से लोग बाबा के मंदिर में दर्शन करने को आएंगे और बाबा के हवन में भाग लेंगे और साथ ही साथ हवन खत्म होने के बाद भंडारे में प्रसाद ग्रहण करेंगे।
बाबा की इच्छा तक चलेगा भंडारा
बाबा लोहड़वीर जी का भंडारा 1 मार्च को 12:00 से शुरू होगा और बाबा की इच्छा तक चलेगा। दूर-दूर से साधु, संत और महात्मा बाबा के हवन में शामिल होंगे और साथ ही साथ समस्त भिवानी नगरी बाबा की पूजा करेगी और भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेगी।
1 मार्च को बाबा के द्वार पर इन बातों का रखें ध्यान
यदि आप बाइक या कार के माध्यम से 1 मार्च को बाबा के दर्शन करने आ रहे हैं तो अपनी बाइक या गाड़ी को द्वार पर नहीं खड़ा करें क्योंकि इससे अन्य लोगों को परेशानी होगी और साथ ही साथ ज्यादा भीड़ होने के कारण किसी व्यक्ति को चोट भी लग सकती है इसलिए अपनी कार या बाइक को बाबा के मंदिर के सामने खड़ी करने के बजाय डोभी तालाब के पास खड़ा करें।
- Hansi News: हांसी के युवक के खाते से ₹98,000 गायब, पुलिस में लिखवाई रिपोर्ट
- हरियाणा की गाय ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 24 घंटे में दिया 87 किलो से भी ज्यादा दूध, करनाल में मिला इनाम
- हरियाणा पहुंचकर ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य ने दी केंद्र सरकार को अंतिम चेतावनी, कहा गाय को 17 मार्च से पहले राष्ट्रमाता घोषित कीजिए
- Haryana Weather: हरियाणा में भारी बारिश के साथ गिरे ओले, 16 मार्च तक रहेगा मौसम खराब
- Bhiwani Loharu: लोहारू में जले लोगों के फ्रिज, इनवर्टर और टीवी, बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही