Bhiwani: भिवानी के इस मंदिर में आती हैं दिल्ली की CM रेखा गुप्ता… 700 साल पुराना है यह मंदिर

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का ससुराल हरियाणा की भिवानी जिले में है आपको बता दी कि ऐसा दूसरी बार हो रहा है कि हरियाणा का कोई व्यक्ति दिल्ली का मुख्यमंत्री बना है इससे पहले हरियाणा में जन्मे अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

रेखा गुप्ता के ससुराल के लोग 50 साल पहले भिवानी से दिल्ली आकर बस गए थे लेकिन आज भी वह भिवानी के देवसर धाम माता जी के 700 साल पुराने मंदिर में अक्सर आती जाती रहती है।

आपको बता दे कि दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी का जन्म हरियाणा के जींद जिले में हुआ था और हरियाणा के भिवानी जिले में उनका ससुराल है।

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी की आस्था माता रानी में है इसीलिए वे हमेशा देवसर धाम माता जी के मंदिर में दर्शन करने को आती रहती है आपको बता दे की देवसर धाम भिवानी से 7 किलोमीटर दूर देवसर गांव में स्थित है जहां पर पहाड़ी पर माता जी का भव्य मंदिर है जिसमें श्रद्धालु माताजी के दर्शन करने आते हैं यह मंदिर 700 साल पुराना है और नवरात्रों के समय तो यहां पर देश-विदेश से भी लोग दर्शन करने को आते हैं माना जाता है कि जो भी व्यक्ति इस मंदिर में पूरी श्रद्धा से यदि कुछ मांगता है तो माताजी उसे अवश्य वह चीज प्रदान करती है।

700 साल पुराने माताजी के मंदिर की कहानी

देवसर में स्थित माता जी के भव्य मंदिर की स्थापना लगभग 700 सालों पहले की गई थी कहा जाता है कि देवसर गांव पहले एक बंजर जमीन हुआ करता था जहां पर एक समय पर कुछ बंजारे गाय चराते हुए पहुंच गए उन्होंने सोचा की रात को यहीं पर आराम कर लेते हैं सुबह जब वे उठे और वापस जाने की सोची तो उनकी गाय वहां से उठी नहीं इसके बाद आकाशवाणी हुई की मां दुर्गा को याद करो वही तुम्हारी सहायता करेंगी यह बात सुनकर बंजारों ने वहीं पर पत्थर व कंकड़ों का इस्तेमाल करके माताजी की एक मूर्ति बना दी और उसकी वहां पर स्थापना की जिसके बाद उन्होंने मां दुर्गा को याद किया और मां दुर्गा की कृपा से उनकी गाय खड़ी हो गई और इसके बाद जब भी वे यहां पर आते माताजी को अवश्य याद करते बस तभी से यहां पर माता जी की पूजा अर्चना होती है और माताजी सभी के दुख दूर करती है।

पूरे देश से लोग आते हैं मंदिर में दर्शन करने

मंदिर के पंडित विक्रम जी ने बताया कि गर्मी हो या सर्दी लोग नवरात्रों में केवल हरियाणा से ही नहीं बल्कि पूरे देश से और विदेश से भी मंदिर में माता जी के दर्शन करने आते हैं और माताजी सभी के दुखों को दूर करके अपने भक्तों का कल्याण करती है।

Leave a Comment