हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 9 में ज्योर्तिमठ शंकराचार्य ने सरकार को कहा कि 17 मार्च से पहले गाय को राष्ट्र माता घोषित कर दिया जाए, उन्होंने कहा कि पूरे देश में गौ हत्या को प्रतिबंधित किया जाए और गाय को राष्ट्र माता घोषित किया जाए।
दरअसल ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य गुरुग्राम के सेक्टर 9 में गौ प्रतिष्ठा प्रतीक्षा कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां पर बहुत ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
इसी दौरान शंकराचार्य जी ने कहा कि हम लंबे समय से गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग कर रहे हैं और यह हर हिंदू की आस्था का विषय है इसलिए सरकार को 17 मार्च से पहले गाय को राष्ट्रमाता घोषित कर देना चाहिए अन्यथा वे 17 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में कठोर निर्णय लेने पर बाध्य होंगे।
शंकराचार्य ने कहा यह सनातनियों की आस्था का विषय है
ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य ने कहा कि हम कोई राजनीतिक बात लेकर नहीं चल रही है, गाय को राष्ट्रमाता घोषित करवाना हमारी आस्था का विषय है उन्होंने कहा कि सरकार हमारी आवाज को दबा नहीं सकती है क्योंकि यह सनातनियों की आवाज है।
उन्होंने कहा यदि सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती है तो हम रामलीला मैदान में बैठेंगे और यदि हमें वहां पर बैठे की परमिशन नहीं मिलती है तो हम कृष्ण लीला मैदान में बैठेंगे और यदि सरकार हमें वहां बैठने से भी रोकती है तो हम बामन लीला मैदान में बैठेंगे, लेकिन हमारी आवाज रुकेगी नहीं और हम गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करवा कर रहेंगे।
शंकराचार्य ने कहा हम जहां भी बैठे सवा सौ करोड़ सनातनियों की आवाज उठाते रहेंगे
ज्योर्तिमठ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने कहां हम जहां भी बैठेंगे सनातनियों की आवाज उठाते रहेंगे और सरकार 17 मार्च तक का इंतजार नहीं करें बल्कि उससे पहले गाय को राष्ट्र माता घोषित करें अन्यथा वे चुप नहीं बैठेंगे और गाय को राष्ट्रमाता बनाने की लड़ाई जारी रखेंगे।
Join WhatsApp Channel for Haryana News Updates – Click Here
- Hansi News: हांसी के युवक के खाते से ₹98,000 गायब, पुलिस में लिखवाई रिपोर्ट
- हरियाणा की गाय ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 24 घंटे में दिया 87 किलो से भी ज्यादा दूध, करनाल में मिला इनाम
- हरियाणा पहुंचकर ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य ने दी केंद्र सरकार को अंतिम चेतावनी, कहा गाय को 17 मार्च से पहले राष्ट्रमाता घोषित कीजिए
- Haryana Weather: हरियाणा में भारी बारिश के साथ गिरे ओले, 16 मार्च तक रहेगा मौसम खराब
- Bhiwani Loharu: लोहारू में जले लोगों के फ्रिज, इनवर्टर और टीवी, बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही