Haryana Anganwadi Bharti 2025: हरियाणा की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है हरियाणा सरकार जल्द ही आंगनबाड़ी भर्ती करवाएगी, जब कांग्रेस की विधायक पूजा चौधरी ने विधानसभा में आंगनबाड़ी भर्ती को लेकर सवाल उठाया तो उसके जवाब में भाजपा की मंत्री श्रीमति श्रुति चौधरी ने कहा कि हरियाणा सरकार जल्द ही आंगनबाड़ी की भर्ती करवाने वाली है और उन्होंने कहा की सरकार का प्रयास है कि वह इसी साल इस की भर्ती को पूरा करवाएगी।
कुल 7106 पदों पर होगी आंगनवाड़ी भर्ती
भारतीय जनता पार्टी की महिला एवं विकास मंत्री श्रीमति श्रुति चौधरी ने कहा की हरियाणा प्रदेश में आंगनवाड़ी वर्कर के 25,962 पद हैं जिनमें से 2,539 पद अभी खाली है, वहीं पर आंगनवाड़ी हेल्पर के 25,450 पद हैं जिनमें से 4,439 पद अभी खाली है और आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के 1,016 पद हैं जिनमें से 118 पद अभी खाली है। यानी कि लगभग 7,106 पद अभी आंगनवाड़ी में खाली है जिनको अब सरकार जल्द ही भर्ती के जरिए भरने वाली है।
अभी के लिए अपडेट आया है कि सरकार का कहना है की सबसे ज्यादा आंगनबाड़ी के रिक्त पद अभी सोनीपत में है और सरकार का प्रयास है कि वह इस वर्ष तक हरियाणा में सभी रिक्त पदों को भर देगी, सरकार का कहना है कि उन्होंने प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही सुपरवाइजर भर्ती का भी समाधान होने वाला है।
Join WhatsApp Channel for Haryana News Updates – Click Here
- Hansi News: हांसी के युवक के खाते से ₹98,000 गायब, पुलिस में लिखवाई रिपोर्ट
- हरियाणा की गाय ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 24 घंटे में दिया 87 किलो से भी ज्यादा दूध, करनाल में मिला इनाम
- हरियाणा पहुंचकर ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य ने दी केंद्र सरकार को अंतिम चेतावनी, कहा गाय को 17 मार्च से पहले राष्ट्रमाता घोषित कीजिए
- Haryana Weather: हरियाणा में भारी बारिश के साथ गिरे ओले, 16 मार्च तक रहेगा मौसम खराब
- Bhiwani Loharu: लोहारू में जले लोगों के फ्रिज, इनवर्टर और टीवी, बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही