हरियाणा की बेटी निहारिका दीवान: आज हरियाणा के बेटा-बेटी केवल प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में परचम लहरा रहे है खेल में तो कभी से हरियाणा अवल था ही अब शिक्षा के क्षेत्र में भी हरियाणा अपनी अलग पहचान बना रहा है आज हरियाणा के युवा इतनी मेहनत करते हैं कि वे पहले ही प्रयास में चीजों को फोड़ डालते है अभी हरियाणा के लिए यह खुशखबरी है कि हरियाणा की बेटी ने अपने पहले ही प्रयास में दिल्ली ज्यूडिशल सर्विस एग्जाम पास करके जज बनी है।
कौन है निहारिका दीवान
निहारिका दीवान हरियाणा की वह बेटी है जिसने आज हरियाणा का नाम पूरे भारत में गौरवान्वित किया है, अपने पहले ही प्रयास में जज बनी निहारिका दीवान असल में भिवानी के बाबा नगर की निवासी है उनके माता-पिता बहुत खुश है कि उनकी बेटी न्याय की कुर्सी तक पहुंची है उन्हें गर्व है कि निहारिका उनकी बेटी है।
निहारिका का ढोल नगाड़ों से घर पर हुआ स्वागत
निहारिका दीवान जब जज बनकर पहली बार घर लौटी तो उनका स्वागत ढोल नगाड़ों से किया गया उनके आसपास के लोगों ने उनका स्वागत फूलमाला से किया और उनके पिता ने कहा की निहारिका की उपलब्धि से उन्हें गर्व महसूस हो रहा है उन्होंने बताया कि निहारिका बचपन से ही पढ़ाई में तेज है और उन्होंने पढ़ाई में उसका साथ दिया जिससे आज वह इस मुकाम पर पहुंची है।
निहारिका ने भी बताया कि आज वे जिस मुकाम पर पहुंची है उसका कारण उनके माता-पिता और उनके गुरुजन है, उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने जो रास्ता उन्हें दिखाया उसी की बदौलत आज वे इस पद पर पहुंची है उन्होंने यह भी कहा कि वह न्याय के मूल्यों को बनाए रखेंगे और अपनी कर्तव्य को पूरी ईमानदारी और सच्ची निष्ठा से निभाएंगी।
क्या पढ़ाई करी है निहारिका ने
निहारिका ने अपनी 12th पास भिवानी के केएम पब्लिक स्कूल से की इसके बाद उन्होंने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की, अपनी ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की और फिर अपने पहले ही प्रयास में दिल्ली ज्यूडिशल सर्विस एग्जाम को पास कर जज बनकर लोगों को चौका दिया।
Join WhatsApp Channel for Haryana News Updates – Click Here
- Hansi News: हांसी के युवक के खाते से ₹98,000 गायब, पुलिस में लिखवाई रिपोर्ट
- हरियाणा की गाय ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 24 घंटे में दिया 87 किलो से भी ज्यादा दूध, करनाल में मिला इनाम
- हरियाणा पहुंचकर ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य ने दी केंद्र सरकार को अंतिम चेतावनी, कहा गाय को 17 मार्च से पहले राष्ट्रमाता घोषित कीजिए
- Haryana Weather: हरियाणा में भारी बारिश के साथ गिरे ओले, 16 मार्च तक रहेगा मौसम खराब
- Bhiwani Loharu: लोहारू में जले लोगों के फ्रिज, इनवर्टर और टीवी, बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही