Haryana: मुंढाल ओवरब्रिज का काम पूरा, भिवानी-जींद का सफर होगा सुहाना

Haryana Update: भिवानी के मुंढाल गांव में बन रहा रेलवे ओवरब्रिज बनकर तैयार हो गया है अगले हफ्ते से इस ओवर ब्रिज की शुरुआत हो जाएगी और अब जींद-भिवानी जिले की यात्रा की दूरी भी कम हो जाएगी इसी वजह से हरियाणा रोडवेज ne नया फैसला लिया है कि अब वह टिकट का रेट ₹5 कम कर देगी।

3 साल पहले इस ओवर ब्रिज को बनाने का काम शुरू किया गया था जिसके कारण भिवानी से जींद जाने वाली यात्रियों को तालु गांव से होकर जाना पड़ता था और यात्रा के समय उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था साथ ही साथ यात्रा की दूरी 5 किलोमीटर अधिक भी हो जाती थी इसी कारण हरियाणा रोडवेज ने भी भिवानी से जींद की बस का किराया ₹90 से बढ़ाकर ₹95 कर दिया था लेकिन अब क्योंकि यह ओवर ब्रिज शुरू होने जा रहा है हरियाणा रोडवेज ने यह फैसला लिया है कि वह दोबारा से किराए को ₹95 से घटाकर ₹90 कर देगी।

अब भिवानी से जींद और जींद से भिवानी ट्रैवल करने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की चिंता नहीं रहेगी क्योंकि अब वह सीधे मुंढाल के रास्ते से यात्रा कर पाएंगे किराया भी कम होगा और यात्रा भी सरल होगी।

Join WhatsApp Channel for Haryana News Updates – Click Here

Leave a Comment