Haryanvi Dance: हरियाणा की सपना चौधरी ने स्टेज प ऐसा ठाया धूमा, बूढ़े भी रहगे दंग

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी: हरियाणा में सपना चौधरी को डांस की महारानी कहा जाता है बच्चे हो या बूढ़े सभी सपना के फैन है अक्सर उनके डांस सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं और लाखों लोग उनके डांस वीडियो को देखना पसंद करते हैं।

अभी हाल ही में यूट्यूब पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने पीला सूट पहनकर जोरदार डांस किया है जिस गाने पर सपना चौधरी डांस कर रही है उसका नाम ‘बंदूक चलगी तेरी बंदूक चलगी’ है अभी तक इस डांस वीडियो को 28 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और यूट्यूब पर यह गाना जमकर वायरल है।

इस वीडियो में सपना चौधरी जमकर नाच रही है और उनको देखने वाले बेकाबू हो रहे हैं और उनके साथ नाच रहे है इस डांस में लोगों की दिलों की धड़कन तक को थाम दिया है सपना चौधरी का यह तेवर उनके डांस पर चार चांद लगा रहा है।

जिस गाने पर सपना चौधरी छम्मक छल्लो की तरह नाच रही है उसके बोल नरेंद्र भड़ाना ने लिखे और उन्होंने इस गाने को पूनम गोस्वामी के साथ मिलकर गया है यह गाना भी दमदार है और साथ में जो डांस सपना चौधरी कर रही है उसने तो लोगों की दिल की धड़कन को छू लिया है।

सपना चौधरी के डांस अक्सर फेसबुक और यूट्यूब पर वायरल होते रहते हैं लेकिन इस डांस नहीं तो अब धूम मचा दी है लोग धड़ाधड़ इसको शेयर कर रहे हैं और गाने के नीचे कमेंट्स ने भी लाइन लगा दी है।

डिस्क्लेमर: जो डांस हमने इस लेख में लगाया है उसका स्वामित्व त्रिमूर्ति कैसेट के पास है हमारा इस वीडियो से कोई संबंध नहीं है।

Leave a Comment