हरियाणा जींद: हरियाणा सरकार ने जिन भी जींद के किसानों को 20 फरवरी को हुई बारिश/ओले पड़ने से नुकसान हुआ है उनको मुआवजा देने का मन बना लिया है सरकार ने पोर्टल ओपन कर दिया है जिस पर किसान अपने हुए नुकसान का ब्यौरा जमा करवा सकते हैं यह पोर्टल 10 मार्च तक खुला रहेगा।
हरियाणा सरकार का कहना है कि 20 फरवरी को हुई भयंकर बारिश से जींद के कुछ गांवों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है अब सरकार ने मन बना लिया है कि जिन किसानों को नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा दिया जाएगा सरकार ने क्षतिपूर्ति पोर्टल ओपन कर दिया है जिस पर किसान अपने हुए नुकसान को दर्ज करवा पाएंगे और जायज मुआवजा प्राप्त कर पाएंगे।
क्षतिपूर्ति पोर्टल का उद्देश्य
हरियाणा की पिछली सरकारों में अक्सर पटवारी और अन्य कर्मचारियों पर गलत नुकसान आकलन के आरोप लगते रहे हैं इसी कारण सरकार ने क्षतिपूर्ति पोर्टल की शुरुआत की है ताकि किसान स्वयं अपने हुए नुकसान की जानकारी अपलोड कर सके।
मुआवजे का पैसा सीधा आएगा किसान के बैंक खाते में
सरकार के द्वारा क्षतिपूर्ति पोर्टल इसलिए बनाया गया है ताकि किसान अपने हुए नुकसान को सीधे दर्ज करवा सकें और उनके मन में यह शंका न रहे की सरकार तक उनके सही नुकसान का ब्यौरा पहुंचा भी है या नहीं, हरियाणा सरकार के लिए गए इस फैसले से किसान काफी प्रसन्न है क्योंकि अब वे सीधे अपने हुए नुकसान को पोर्टल के जरिए दर्ज करवा सकते हैं।
किसानों के लिए एक खुशखबरी ओर है अब जो मुआवजा किसानों को मिलेगा वह सीधे किसानों को उनके बैंक खाते में प्राप्त होगा यानी कि सरकार ने सीधे किसान के बैंक खाते में मुआवजा देकर बिजोलियों का काम भी खत्म कर दिया है अब किसानों को उनके मुआवजे का पूरा पैसा मिल पाएगा।
- Hansi News: हांसी के युवक के खाते से ₹98,000 गायब, पुलिस में लिखवाई रिपोर्ट
- हरियाणा की गाय ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 24 घंटे में दिया 87 किलो से भी ज्यादा दूध, करनाल में मिला इनाम
- हरियाणा पहुंचकर ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य ने दी केंद्र सरकार को अंतिम चेतावनी, कहा गाय को 17 मार्च से पहले राष्ट्रमाता घोषित कीजिए
- Haryana Weather: हरियाणा में भारी बारिश के साथ गिरे ओले, 16 मार्च तक रहेगा मौसम खराब
- Bhiwani Loharu: लोहारू में जले लोगों के फ्रिज, इनवर्टर और टीवी, बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही