Haryana Jhajjar: श्याम प्रेमियों के लिए रिंगस तक चलाई गई डायरेक्ट ट्रेन, जाने पूरी जानकारी

हरियाणा झज्जर खाटू श्याम ट्रेन: खाटू श्याम के भक्तों के लिए एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है मंगलवार से हरियाणा के झज्जर जिले से राजस्थान के रिंगस तक डायरेक्ट ट्रेन चला दी गई है अब श्याम बाबा के भगत सीधे झज्जर स्टेशन से रिंगस पहुंचकर खाटू वाले बाबा श्याम के दर्शन कर पाएंगे।

यह ट्रेन रोज दिन में 2:03 पर झज्जर रेलवे स्टेशन से चलेगी और भक्तों को शाम को 6:30 तक रिंगस पहुंचा देगी निश्चित ही इस ट्रेन से सफर कर कर श्याम भगत बहुत ही प्रसन्न होने वाले हैं आपको बता दे कि मंगलवार को इस ट्रेन का शुभारंभ किया गया है और पहले दिन 10 यात्रियों ने झज्जर रेलवे स्टेशन से लेकर रिंगस तक की यात्रा की और श्री श्याम बाबा के दर्शन किए।

इस स्पेशल ट्रेन के चलने से अब झज्जर के सभी श्याम प्रेमी बिना किसी परेशानी के बाबा के दर्शन करने पहुंच पाएंगे यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी और श्याम प्रेमियों को मात्र 4 घंटे 30 मिनट में रिंगस पहुंचा देगी, इस ट्रेन की वापसी का समय सुबह 6:30 का है यह 6:30 बजे सुबह रिंगस से चलेगी और भक्तजनों को 11:20 तक झज्जर पहुंचा देगी।

इस ट्रेन के जरिए अब झज्जर वासी आसानी से खाटू वाले बाबा श्याम के दर्शन करने जा पाएंगे और वे शाम तक पहुंच कर पूरी रात बाबा की शरण में रहेंगे और सुबह 6:30 बजे रिंगस से ट्रेन में बैठकर वापस झज्जर भी आ पाएंगे।

भारतीय रेलवे का यह फैसला हजारों भक्तों की मदद करने वाला है अब भक्तों को खाटू वाले श्री श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए यात्रा की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा वह आसानी से ट्रेन के माध्यम से रिंगस पहुंचकर बाबा खाटू श्याम के दर्शन कर पाएंगे।

पिछले काफी समय से झज्जर से श्याम भगत यह चाहते थे कि झज्जर रेलवे स्टेशन से रिंगस तक डायरेक्ट ट्रेन चले अब उनका यह सपना पूरा होने जा रहा है क्योंकि रेलवे के द्वारा मंगलवार से झज्जर से रिंगस तक की डायरेक्ट ट्रेन चला दी गई है अब भक्तों को खाटू वाले श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए जाने में कोई भी परेशान नहीं होगी।

Leave a Comment