Bhiwani: भिवानी में रहते हो ओर अभी तक रखेजा रेस्टोरेंट का यह Pizza नहीं खाया तो क्या खाया

म्हारी भिवानी: भिवानी में रहने वाले लोग खान-पान के बहुत शौकीन हैं भिवानी में आपको कपड़ों की दुकान के अलावा अगर दूसरी सबसे ज्यादा भीड़ दिखाई देगी तो वह दिखेगी आपको खान-पान की दुकानों पर यहां पर पकौड़े, समोसे से लेकर पिज्जा तक खूब चाव से खाया जाता है भिवानी में दो फूड हब माने जाते हैं पहला कृष्णा कॉलोनी और दूसरा हुड्डा पार्क यहां पर आपको हर प्रकार का चाइनीस फूड खाने को मिल जाता है चाऊमीन, बर्गर, पिज्जा, मोमोज, स्प्रिंग रोल आदि सब लेकिन क्या आपने कभी रखेजा रेस्टोरेंट का पिज्जा खाया है वह पिज्जा जिसकी सभी तारीफ करते हैं अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे कि रखेजा रेस्टोरेंट में आप यदि जाते हैं तो आपको यह पिज्जा जरूर ट्राई करना चाहिए।

भिवानी में रखेजा रेस्टोरेंट बहुत ही प्रसिद्ध है यहां पर आपको नॉर्थ इंडियन से लेकर साउथ इंडियन तक सभी खाना मिल जाता है भिवानी के आसपास के गांव के लोग तो रखेजा रेस्टोरेंट के दीवाने है वे अपनी बर्थडे पार्टी आजकल रखेजा रेस्टोरेंट में ही मनाते है।

रखेजा रेस्टोरेंट भिवानी में महम गेट के पास फैंसी चौक पर स्थित है आसपास के सभी लोग रखेजा रेस्टोरेंट का खाना पसंद करते हैं लोगों का कहना है कि रखेजा रेस्टोरेंट का पिज्जा भी बहुत ही स्वाद है अक्सर रखेजा रेस्टोरेंट से पिज्जा खाने वाले लोग उसकी तारीफ करते दिखाई पड़ते हैं कई लोगों ने बताया कि उन्हें रखेजा रेस्टोरेंट का Margherita Pizza बहुत ही पसंद है लोगों का तो यह तक कहना है कि एक बार यदि कोई इस पिज्जा को ट्राई करता है तो उसका इसे बार-बार खाने का दिल करता है।

ऐसे में यदि आप भी भिवानी शहर में रहते हैं और अभी तक आपने यह पिज्जा ट्राई नहीं किया है तो आपको रखेजा रेस्टोरेंट पर जाकर एक बार जरूर इस पिज्जा को ट्राई करना चाहिए और देखना चाहिए कि जिस चीज की लोग इतने दिनों से तारीफ कर रहे हैं वह बढ़िया है भी या नहीं।

Leave a Comment