भिवानी कृष्णा कॉलोनी में रहने वाले ईश्वर जी ने दिनोद गेट के पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाई उन्होंने बताया कि बीती रात को चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखे 20 हजार रुपये निकाल लिए और दुकान में से लगभग 70,000 रुपये से भी अधिक का सामान चुरा लिया।
ईश्वर जी ने बताया कि उनकी डीजे और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है जिसका बीती रात में चोरों ने ताला तोड़ दिया और चोरी को अंजाम दिया उन्होंने बताया कि 20 हजार नगद के अलावा चोरों ने दो स्पीकर, 10 लाइट, 15 किलो तांबा, 6 पंखे और डीजे की शार्पी लाइट भी चुरा ली जिनकी कीमत लगभग 70,000 रूपये से भी अधिक है।
ईश्वर जी ने बताया कि वे शादी में गए हुए थे और पीछे से चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़ दिया उन्हें इसकी खबर आस-पड़ोस के लोगों से मिली लेकिन क्योंकि वह शादी में व्यस्त थे इसलिए जल्दी कंप्लेंट नहीं करवा पाए और शादी से लौटकर उन्होंने सीधे दिनोद गेट थाने पर रिपोर्ट लिखवाई, अभी के लिए मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में लग गई है पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरा में से सुराग ढूंढने का प्रयास कर रही है।
भिवानी में अब दुकानों के भी टूट रहे हैं ताले
भिवानी की आम जनता पिछले काफी समय से चोरी की घटनाओं से परेशान चल रही है आए दिन किसी घर या दुकान के ताला टूटने की खबर आती है और यह पता चलता है कि चोर फिर से चोरी को अंजाम देने में कामयाब हो गए हालात ऐसे होते जा रही है कि दुकानदारों को अपनी दुकान की देखभाल के लिए सिक्योरिटी रखनी पड़ रही है और आम जनता अपना घर छोड़कर यात्रा भी नहीं कर पा रही है ऐसे में बढ़ती चोरी के कारण जिले में डर का माहौल पैदा हो रहा है ऐसे में अब पुलिस प्रशासन को सख्ती बरतने की आवश्यकता है तभी शायद भिवानी में बढ़ रही चोरी के मामले थम पाएंगे हालांकि पुलिस प्रशासन अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं चोरों को पकड़ने का लेकिन अब चोरों ने भी चोरी के नए तरीके खोज लिए हैं और वह जल्दी से पुलिस प्रशासन के पकड़ में नहीं आ रहे हैं लेकिन फिर भी भिवानी पुलिस प्रशासन अपनी पूरी कोशिश कर रहा है ताकि भिवानी में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर काबू पाया जा सके।
भिवानी की जनता को भी करना होगा सहयोग तभी रुकेंगी चोरियां
देखिए भिवानी की जनता को भी है समझना होगा कि उन्हें चोरों को पकड़ने में पुलिस प्रशासन की सहायता करनी पड़ेगी यदि किसी व्यक्ति पर आपको शक होता है कि यह चोरी कर सकता है तो तुरंत उसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में दें इससे पुलिस प्रशासन बहुत ही जल्द भिवानी में बढ़ रही चोरियों पर लगाम लग पाएगा और यदि चोरों ने कोई ग्रुप बना लिया है और यदि उसे ग्रुप का एक चोर पुलिस के हाथ आ जाता है तो पुलिस शायद पूरे ग्रुप को पकड़ पाएगी जिससे अवश्य ही भिवानी में हमें चोरियां कम देखने को मिलेगी और आम जनता दोबारा से सुरक्षित रूप से यात्रा कर पाएगी और उसे यह फ़िक्र नहीं होगी कि पीछे से कहीं कोई उसके घर का या दुकान का ताला न तोड़ दे।
- Hansi News: हांसी के युवक के खाते से ₹98,000 गायब, पुलिस में लिखवाई रिपोर्ट
- हरियाणा की गाय ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 24 घंटे में दिया 87 किलो से भी ज्यादा दूध, करनाल में मिला इनाम
- हरियाणा पहुंचकर ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य ने दी केंद्र सरकार को अंतिम चेतावनी, कहा गाय को 17 मार्च से पहले राष्ट्रमाता घोषित कीजिए
- Haryana Weather: हरियाणा में भारी बारिश के साथ गिरे ओले, 16 मार्च तक रहेगा मौसम खराब
- Bhiwani Loharu: लोहारू में जले लोगों के फ्रिज, इनवर्टर और टीवी, बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही