भिवानी की केएम कॉलोनी में रहने वाली श्रीमती नीना रानी जी ने हाल ही में थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। नीना जी ने बताया कि वे शाम को लगभग 4:00 बजे घंटाघर से ई रिक्शा में जवाहर चौक जा रही थी उनको किसी को पैसे देने थे और उनके पर्स में 1 लाख रूपये थे। जिस ई रिक्शा से वह जा रही थी उसमें सराय चौपटा से दो महिलाएं ओर सवार हो गई फिर बर्तन बाजार के चौक से पहले दोनों महिलाएं हड़बड़ी में ई-रिक्शा से उतर गई जब नीना जी ने जवाहर चौक पर जाकर देखा तो बैग में उनका पर्स नहीं था वह दोनों महिलाएं जो बर्तन बाजार के चौक से पहले उतर गई थी उन्होंने पर्स चुरा लिया था पर्स में 1 लाख रुपये थे जो नीना जी को किसी को देने थे।
अब नीना जी ने वारदात की पुलिस रिपोर्ट लिखवाई है पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पुलिस कोशिश कर रही है कि वह उन दो अज्ञात महिलाओं को ढूंढ सके।
बढ़ती जा रही है भिवानी में चोरी की घटनाएं
पिछले काफी समय से भिवानी शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है हमने पहले भी देखा कि चोरों ने कहीं ताला तोड़कर सोना चुरा लिया तो कहीं पर नगद पैसा उड़ा डाला। हमने तो बीते समय में यह भी देखा की भिवानी शहर में चोरों ने बंदूक दिखाकर दुकानदारों को लूटने का प्रयास किया। ऐसे में आम जनता अब चोरी की घटनाओं से परेशान हो चुकी है अब ना तो वह सुरक्षित रूप से अपना घर छोड़कर कहीं पर जा पा रही है और ना ही बाजार जैसी सार्वजनिक जगहों पर यात्रा कर पा रही है ऐसे में प्रशासन को थोड़ा सख्त होने की आवश्यकता है ताकि ऐसी घटनाएं शहर में ना बढ़े और एक डर का माहौल या वातावरण शहर में पैदा ना हो।
आपका भी सतर्क रहना है आवश्यक
देखिए हम पूरा जिम्मा प्रशासन को ही नहीं दे सकते हमें खुद से सतर्क होने की भी आवश्यकता है कहीं पर भी यात्रा करते समय अपने आसपास अवश्य ध्यान रखें कि आपके आसपास के अनजान लोग क्या प्रतिक्रिया कर रहे हैं कहीं उनकी नजर आपके सामान पर तो नहीं है और यदि आपने सोने की आभूषण पहन रखी है तो उसका भी ध्यान रखें क्योंकि चोरों का अब इतना हाथ साफ हो गया है कि आपके गले में से कब आपकी सोने की चेन गायब हो जाएगी आपको भी पता नहीं चलेगा।
चोरी की घटना होने पर तुरंत रिपोर्ट लिखवाएं
हमने अक्सर देखा है की कई लोग तो चोरी होने के बाद भी पुलिस में रिपोर्ट भी नहीं लिखवाते हैं ऐसा बिल्कुल भी ना करें क्योंकि इससे चोरी करने वालों का मनोबल बढ़ता है इसलिए यदि आपके साथ कोई भी चोरी की घटना होती है तो तुरंत इसकी रिपोर्ट पास के थाने में दें इससे पुलिस प्रशासन को भी चोरों को पकड़ने में मदद मिलेगी और यदि चोरों ने कोई गैंग बना रखी होगी तो यदि एक वह चोर पकड़ में आ जाता है तो औरों को भी पकड़ना आसान होगा ऐसे में अपने आसपास के लोगों को भी सचेत रखें और कोई भी चोरी की घटना होने पर उन्हें भी रिपोर्ट करने की सलाह दें।
- Hansi News: हांसी के युवक के खाते से ₹98,000 गायब, पुलिस में लिखवाई रिपोर्ट
- हरियाणा की गाय ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 24 घंटे में दिया 87 किलो से भी ज्यादा दूध, करनाल में मिला इनाम
- हरियाणा पहुंचकर ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य ने दी केंद्र सरकार को अंतिम चेतावनी, कहा गाय को 17 मार्च से पहले राष्ट्रमाता घोषित कीजिए
- Haryana Weather: हरियाणा में भारी बारिश के साथ गिरे ओले, 16 मार्च तक रहेगा मौसम खराब
- Bhiwani Loharu: लोहारू में जले लोगों के फ्रिज, इनवर्टर और टीवी, बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही