Haryana: घर में महंगा कुत्ता पाल रखा है तो हो जाएं सावधान हरियाणा सरकार लेगी एक्शन

अब हरियाणा सरकार की नजर उन लोगों पर आ गई है जिन्होंने फैमिली आईडी में अपनी कम आय दिखाकर BPL राशन कार्ड बनवा रखा है सरकार अब गुप्त रूप से वेरीफाई कर रही है कि जिस भी परिवार ने अपना पीला कार्ड बनवा रखा है वह उसके लिए पात्र भी है या नहीं, कहीं यह तो नहीं है कि परिवार की इनकम तो बहुत ज्यादा है लेकिन फैमिली आईडी में सालाना 1 लाख 80 हजार रुपये से कम दिखाकर पीले राशन कार्ड की सुविधा बटोरी जा रही है सरकार अब उन लोगों पर करड़ा एक्शन लेने वाली है जिन्होंने सरकार को गुमराह करके अपनी आय कम दिखाकर पीले राशन कार्ड बनवाए हैं।

सूत्रों से तो यह भी पता लगा है हरियाणा सरकार अब कई चीज देख रही है वह यह भी देख रही है कहीं पीले राशन कार्ड धारक परिवार का घर दो मंजिला तो नहीं है या उसने कोई महंगा कुत्ता तो नहीं पाल रखा क्योंकि सरकार का मानना है कि दो मंजिला घर वही बना सकते हैं जिनकी आय अच्छी हो और महंगा कुत्ता भी वही पाल सकते हैं जिनके पास बहुत सारा पैसा हो ऐसे में सरकार अब गुप्त रूप से जिन भी लोगों ने अपने दो मंजिला मकान बना रखे हैं या वे बहुत महंगा कुत्ता पाल रहे हैं उनकी जांच करने वाली है।

यदि सरकार को पता लगता है कि उन्होंने जानबूझकर फैमिली आईडी में अपनी कम इनकम दिखाई है ताकि वे गरीब राशन कार्ड की सुविधा प्राप्त कर सकें तो सरकार उन पर एक्शन लेगी उनका तत्काल राशन कार्ड निलंबित किया जाएगा और उन पर एक्शन भी लिया जाएगा।

लोग जानबूझकर फैमिली आईडी में कम इनकम दिखाकर बनवा रहे हैं गरीबी राशन कार्ड

हरियाणा में कई लोग ऐसे हैं जिनकी इनकम तो काफी अधिक है लेकिन गरीबी राशन कार्ड का फायदा उठाने के लिए उन्होंने फैमिली आईडी में अपनी इनकम कम चढ़वा रखी है वे सोचते हैं कि सरकार को इसके बारे में पता नहीं चलेगा लेकिन सरकार भी काफी समझदार है वह अब उन्हीं लोगों पर एक्शन लेने वाली है जिन्होंने जानबूझकर अपनी गलत फैमिली इनकम फैमिली आईडी में चढ़वाई है ताकि वे गरीबी राशन कार्ड का फायदा उठा सके।

जो सच में गरीबी रेखा से नीचे हैं उनका अभी तक नहीं बना है गरीबी राशन कार्ड

जहां पर कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपनी फैमिली इनकम कम दिखा करके गरीबी राशन कार्ड बनवा लिए हैं वहीं पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सच में गरीब हैं लेकिन उनकी फैमिली आईडी में फैमिली इनकम अपने आप ज्यादा चढ़ गई है और वे दफ्तरों के चक्कर काट काट कर थक चुके हैं और उनकी इनकम अभी तक कम नहीं हुई है जिससे उन्हें अभी तक पीले राशन कार्ड का फायदा नहीं मिल रहा है हालांकि सरकार का कहना है कि वह जल्द ही ऐसे लोग जिनकी फैमिली आईडी में गलती से इनकम ज्यादा चढ़ गई है उनकी इनकम जल्द ही ठीक करवाएगी और उनके राशन कार्ड भी बनाएगी।

Leave a Comment