Haryana: हरियाणा चिराग योजना अब गरीब का बच्चा भी प्राइवेट स्कूल में फ्री में पढ़ेगा

हरियाणा सरकार के द्वारा गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के लिए चिराग योजना चलाई जा रही है इस योजना के तहत गरीब परिवार के बच्चे प्राइवेट स्कूल में मुफ्त शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे।

हरियाणा सरकार ने सभी मान्यता प्राप्त व अन्य प्राइवेट स्कूलों को 24 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक अपनी सहमति पोर्टल पर देने के लिए कहा है बच्चे 15 मार्च से लेकर 31 मार्च तक इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे।

सभी भरे गए फार्मो में 1 अप्रैल से 5 अप्रैल के बीच लकी ड्रा निकाला जाएगा जिन भी बच्चों का नाम आएगा वह 15 अप्रैल तक अपना एडमिशन करवा पाएंगे।

कौन-कौन कर सकते हैं आवेदन

जिन भी बच्चों के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख से 80 हजार रुपए से कम है वे इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे, कक्षा 2 से 12वीं कक्षा तक के सभी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे इस चिराग योजना के तहत प्राइवेट स्कूल में आवेदन कर पाएंगे।

इस योजना का आवेदन करने के लिए बच्चे का आधार कार्ड, माता-पिता का आय प्रमाण पत्र, दाखिला लेने के लिए पिछले स्कूल का ट्रांसफर सर्टिफिकेट, बीपीएल राशन कार्ड और बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो आदि की आवश्यकता पड़ेगी।

डॉक्यूमेंट तैयार रखें

जो भी माता-पिता चिराग योजना के तहत अपने बच्चों का एडमिशन प्राइवेट स्कूल में करवाना चाहते हैं वह 15 मार्च से पूर्व सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें ताकि आवेदन करने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो और चिराग योजना के सभी स्कूलों की लिस्ट चेक करें और जो स्कूल आपके सबसे नजदीक लगता हो ताकि बच्चे को आने-जाने में परेशानी न हो उसी में आवेदन करें।

लकी ड्रॉ में नाम आने पर 15 अप्रैल से पहले करवाए एडमिशन

योजना का आवेदन करने के बाद यदि आपके बच्चे का नाम लकी ड्रॉ में आ जाता है तो ढील न बरते जल्द से जल्द 15 अप्रैल से पहले अपने बच्चे का स्कूल में एडमिशन करवाएं अन्यथा यदि आप 15 अप्रैल तक एडमिशन नहीं करवाएंगे तो वह सीट किसी अन्य बच्चों को दे दी जाएगी।

Leave a Comment