भिवानी के सरोगियां मोहल्ले से एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर से 20 लाख रुपए के जेवर और 2 लाख रुपए नगद चोरी हो गए। जब परिवार घर पर वापस लौटा तो उन्होंने पास के पुलिस थाने में इसकी कंप्लेंट लिखवाई पता चला कि चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया और घर में से जेवर और नगद पैसा ले उड़े।
घर की निवासी शारदा देवी जी ने बताया कि उनके पति दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर हैं तबीयत खराब होने के कारण वह 12 दिसंबर को अपने मकान पर अच्छे से ताला लगाकर दिल्ली गई थी जब 22 फरवरी को वह अपने पति धर्मपाल के साथ वापस लौटी तो उन्होंने देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था और अलमारी में से 20 लाख रुपए के जेवर और 2 लाख नगद गायब है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज किया और भिवानी सिटी की पुलिस मौके पर पहुंची
घर की मालिक शारदा देवी जी ने बताया कि अलमारी में जेवर और नगद पैसा रखा हुआ था शारदा देवी जी ने पुष्टि करते हुए बताया कि जेवरों की कीमत लगभग 20-22 लाख रुपए थी और वहीं पर 2 लाख नगद रखे हुए थे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की और कंप्लेंट दर्ज की अब पुलिस जांच कर रही है शायद चोर को पकड़ा जा सके।
पिछले काफी समय से बढ़ती जा रही है भिवानी में चोरी
पिछले काफी समय से भिवानी शहर में चोरियों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं आए दिन चोर ऐसे मकानों को निशाना बनाते हैं जिन पर ताला लगा है वे पीछे से मकान में घुसते हैं और घर में रखी कीमती चीजों को लेकर फरार हो जाते हैं ऐसे में यह जरूरी है कि अब प्रशासन थोड़ी सख्ती बरते ओर चोरी के मामलों पर जल्दी से जल्दी एक्शन ले और चोरों को पकड़कर उन्हें सजा दिलवाएं।
भिवानी वासी ध्यान रखें
देखिए आप भिवानी वासियों को भी यह ध्यान रखने की आवश्यकता है कि वे थोड़ा सतर्क हो जाए घर में ज्यादा पैसा नगद ने रखें और कीमती चीजों को भी घर में सबसे सुरक्षित स्थान पर रखें और यदि वे घर को ताला लगाकर कहीं बाहर जाने की सोच रहे हैं तो कोशिश करें कि किसी को घर में छोड़ जाएं या फिर पड़ोसियों को ध्यान रखने की कहें और यदि संभव हो सकता है तो अपने घर पर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवा ले ताकि थोड़ी सुरक्षा में इजाफा हो सके।
- Hansi News: हांसी के युवक के खाते से ₹98,000 गायब, पुलिस में लिखवाई रिपोर्ट
- हरियाणा की गाय ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 24 घंटे में दिया 87 किलो से भी ज्यादा दूध, करनाल में मिला इनाम
- हरियाणा पहुंचकर ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य ने दी केंद्र सरकार को अंतिम चेतावनी, कहा गाय को 17 मार्च से पहले राष्ट्रमाता घोषित कीजिए
- Haryana Weather: हरियाणा में भारी बारिश के साथ गिरे ओले, 16 मार्च तक रहेगा मौसम खराब
- Bhiwani Loharu: लोहारू में जले लोगों के फ्रिज, इनवर्टर और टीवी, बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही