भिवानी शहर में राह चलते लोगों को बंदरों के काटने के केस बढ़ते ही जा रहे हैं इसी चीज की रिपोर्ट पार्षदों के द्वारा नगर परिषद में की गई जिसके बाद बंदरों पर काबू पाने के लिए नगर परिषद के द्वारा बंदर पकड़ो अभियान शुरू कर दिया गया है इस अभियान की शुरुआत नगर परिषद ने वार्ड नंबर 17 से की जिसमें बीते शुक्रवार को 20 बंदरों को पकड़ा गया।
बंदर पकड़ो अभियान की टीम के द्वारा 20 बंदर पकड़े जाने पर वार्ड 17 के पार्षद सुभाष तंवर व संदीप यादव मौके पर पहुंचे और टीम द्वारा पकड़े गए बंदरों को देखा और उन्होंने शहर को बंदर मुक्त करने का अनुरोध भी किया।
शहर में चल रहा था बंदरों का आतंक
पिछले काफी समय से शहर में बंदरों का आतंक चल रहा था आए दिन बंदर राह चलते लोगों को काटते थे जिससे आम जनता काफी परेशान थी इसी को देखते हुए पार्षदों के द्वारा नगर परिषद में कंप्लेंट की गई जिसके बाद नगर परिषद के द्वारा बंदर पकड़ने का टेंडर ठेकेदार को दिया गया जिसके बाद ठेकेदार ने एक्शन लेते हुए बीते शुक्रवार को वार्ड 17 में 20 बंदरों को पकड़ा जिससे अब लोगों को राहत की सांस मिलेगी।
भवानी प्रताप जी का बयान
भिवानी की चेयरपर्सन के पति श्री भवानी प्रताप जी ने कहा कि शहर में बंदरों का जबरदस्त आतंक था राह चलते लोगों को बंदरों के द्वारा काटा जा रहा था इसी पर काबू पाने के लिए यह बंदर पकड़ो अभियान चलाया जा रहा है जो कि निश्चित ही लोगों को राहत प्रदान करेगा।
- Hansi News: हांसी के युवक के खाते से ₹98,000 गायब, पुलिस में लिखवाई रिपोर्ट
- हरियाणा की गाय ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 24 घंटे में दिया 87 किलो से भी ज्यादा दूध, करनाल में मिला इनाम
- हरियाणा पहुंचकर ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य ने दी केंद्र सरकार को अंतिम चेतावनी, कहा गाय को 17 मार्च से पहले राष्ट्रमाता घोषित कीजिए
- Haryana Weather: हरियाणा में भारी बारिश के साथ गिरे ओले, 16 मार्च तक रहेगा मौसम खराब
- Bhiwani Loharu: लोहारू में जले लोगों के फ्रिज, इनवर्टर और टीवी, बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही