भिवानी शहर में खत्म होगा बंदरों का आतंक, सरकार का अभियान शुरू

भिवानी शहर में राह चलते लोगों को बंदरों के काटने के केस बढ़ते ही जा रहे हैं इसी चीज की रिपोर्ट पार्षदों के द्वारा नगर परिषद में की गई जिसके बाद बंदरों पर काबू पाने के लिए नगर परिषद के द्वारा बंदर पकड़ो अभियान शुरू कर दिया गया है इस अभियान की शुरुआत नगर परिषद ने वार्ड नंबर 17 से की जिसमें बीते शुक्रवार को 20 बंदरों को पकड़ा गया।

बंदर पकड़ो अभियान की टीम के द्वारा 20 बंदर पकड़े जाने पर वार्ड 17 के पार्षद सुभाष तंवर व संदीप यादव मौके पर पहुंचे और टीम द्वारा पकड़े गए बंदरों को देखा और उन्होंने शहर को बंदर मुक्त करने का अनुरोध भी किया।

शहर में चल रहा था बंदरों का आतंक

पिछले काफी समय से शहर में बंदरों का आतंक चल रहा था आए दिन बंदर राह चलते लोगों को काटते थे जिससे आम जनता काफी परेशान थी इसी को देखते हुए पार्षदों के द्वारा नगर परिषद में कंप्लेंट की गई जिसके बाद नगर परिषद के द्वारा बंदर पकड़ने का टेंडर ठेकेदार को दिया गया जिसके बाद ठेकेदार ने एक्शन लेते हुए बीते शुक्रवार को वार्ड 17 में 20 बंदरों को पकड़ा जिससे अब लोगों को राहत की सांस मिलेगी।

भवानी प्रताप जी का बयान

भिवानी की चेयरपर्सन के पति श्री भवानी प्रताप जी ने कहा कि शहर में बंदरों का जबरदस्त आतंक था राह चलते लोगों को बंदरों के द्वारा काटा जा रहा था इसी पर काबू पाने के लिए यह बंदर पकड़ो अभियान चलाया जा रहा है जो कि निश्चित ही लोगों को राहत प्रदान करेगा।

Leave a Comment